Posts

Showing posts with the label मौजूदा समय के 10 भारतीय बेस्ट बॉडी बिल्डर

मौजूदा समय के 10 भारतीय बेस्ट बॉडी बिल्डर

Image
  बॉडीबिल्डिंग भारत  समते पुरे दुनिया में काफ्फी प्रचलित है ,मगर विदेशो में जिस तरह इसे इस खेल के रूप में देखा जाता है ,वैसा भारत में अब तक देखने को नहीं मिला है |भारत में लोग शौकिया तौर पर बॉडी बिल्डिंग करते है , कुछ बॉलीवुड से प्रेरित हो कर भी और कुछ खुद को फिट रखने के लिए करते है |लेकिन भारत में ऐसे भी कुछ नाम है जिन्होंने इसे करियर के तौर पर लिया और देश विदेश में भारतीय बॉडीबिल्डिंग को पहुँचाया | आज हम ऐसे कुछ 10 भारतीय बॉडीबिल्डर (Top 10 bodybuilders in India) के बारे में जानेंगे ,चलिए तो शुरू करते है : Table of Contents 1. संग्राम चौगुले 2. सुहास खामकर 3. अरामबम बोबी 4. मुरली कुमार 5. राजेंद्र मणि 6. वासिम खान 7. वरिंदर सिंह घुमन 8. मुकेश सिंह गहलोत 9. यतिंदर सिंह 10. अंकुर शर्मा 1. संग्राम चौगुले Sangram Chougule won Mr Universe in 2012  ,Sangram is one of Top 10 bodybuilders in India पेशे से एक इलेक्ट्रिकल इंजिनियर संग्राम चौगुले ने बॉडी बिल्डिंग में अपने मेहनत के दम पर अलग मौकाम हासिल किया है |कोल्हापुर महाराष्ट्र में जन्मे संग्राम चौगुले के नाम लगातार 6 बार मिस्...