Posts

Showing posts with the label दुनिया के 5 रहस्य जिनके जवाब नहीं ढूंढ पाया विज्ञान

दुनिया के 5 रहस्य जिनके जवाब नहीं ढूंढ पाया विज्ञान

Image
Duniya ke ajeeb rahasya Adbhut Rahasya in India Duniya ki adbhut chije Duniya ke ajibo garib rahasya Ansuljhe Rahasya Adbhut Duniya Duniya ka Sabse Bada Rahasya Rahasya Kahani दुनिया के 5 रहस्य जिनके जवाब नहीं ढूंढ पाया विज्ञान 1/6 प्रकृति के कई रहस्य आज भी अनसुलझे हैं. वैज्ञानिकों ने कुछ रहस्यों से तो परदा हटा लिया है लेकिन दुनिया की कुछ रहस्यजनक चीजों पर से अभी तक परदा नहीं हटाया जा सका है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही पहेलियों के बारे में जो आज भी सभी के लिए अबूझ बनी हुई हैं. 2/6 द डांसिंग प्लेग ऑफ 1518 इसके बारे में पढ़कर ऐसा लगता है जैसे यह कोई कहानी हो. 1518 में गर्मी के दिनों में शहर स्ट्रासबर्ग में एक महिला ने सड़क पर भयानक तरीके से नाचना शुरू कर दिया था. दिन से रात हो जाती और रात से दिन पर उसका नाचना बंद नहीं होता. एक सप्ताह के भीतर ही 34 अन्य महिलाओं ने भी उसके साथ नाचना शुरू कर दिया. उन्हें देखकर ऐसा लगता था जैसे कि उनके अंदर किसी आत्मा का वास हो गया हो. नाचने की ना तो कोई वजह थी और ना ही कोई खास मौका. एक महीने के अंदर नाचने वाली महिलाओं की संख्या 400 पहुंच गई. धार्मिक पुरोहितों...