Posts

Showing posts with the label दुनिया के 15 ऐसे रहस्य जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा सका है:

दुनिया के 15 ऐसे रहस्य जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा सका है:

Image
  दुनिया के 15 ऐसे रहस्य जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा सका है : मनुष्य आज धरती से चांद, मंगल ग्रह और अंतरिक्ष तक पहुंच गया है, मगर इन सभी के बावजूद उसके इर्द-गिर्द ऐसी कई रहस्यमयी कहानियां हैं, जो आज भी एक अबूझ पहेली ही बनी हुई हैं. तो पेश हैं दुनिया की ऐसी 15 रहस्यमयी कहानियां, जिन्हें जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा. 1. ताओस हम्म (गूंज) न्यू मेक्सिको के इस बेहद खूबसूरत मगर छोटे शहर “ताओस” के बारे में चर्चित है कि इस शहर के बाहरी इलाकों में डीजल इंजन के चलने की आवाज़ सुनी जाती है. हालांकि इस आवाज़ को सभी साफ़-साफ़ सुन सकते हैं, मगर कई डिटेक्टिव मशीनें भी इन आवाज़ों के स्त्रोत को अब तक नहीं पकड़ सकी हैं. इस आवाज़  को “ताओस हम्म” के नाम से जाना जाता है.     >>  ब्रह्माण्ड का केन्द्र कहाँ है? 2. वॉयनिश लिपि मानव साइंस और टेक्नोलॉजी में इतनी तरक्की कर चुका है, मगर वो अब तक इस भाषा में लिखी गई लिपि को नहीं पढ़ सका है. इसके बारे में जो थोड़ी-बहुत भी जानकारी उसे मिली है, वह इन किताबों पर बनी हुई तस्वीरों की वजह से है . 3. जैक द रिपर “जैक द रिपर” नाम को अब तक न ज...