Posts

Showing posts with the label भारत में है दुनिया का सबसे छोटा बॉडीबिल्डर

भारत में है दुनिया का सबसे छोटा बॉडीबिल्डर

Image
  भारत में है दुनिया का सबसे छोटा बॉडीबिल्डर इंसान का रंग-रूप, कद-काठी सब ईश्वर की देन है, हांलकि आधुनिक तकनीकी और मेडिकल ट्रीटमेंट से मानव की शारीरिक  बनावट में कुछ बदलाव या सुधार संभव हैं, लेकिन व्यक्ति की लम्बाई एक ऐसा स्थायी लक्षण है,  जिसमें एक निश्चित आयु के बाद,  अनेक प्रयासों के द्वारा परिवर्तन संभव नहीं है. कभी अधिक लम्बाई तो कभी छोटा कद व्यक्ति को विशेष बना देते है. हमारी यह सूचि उन लोगों का परिचय है, जिनको अपने छोटे कद के कारण विशेष पहचान मिली है– आदित्य रोमियो (दुनियाँ का सबसे छोटा बॉडी-बिल्डर)-  आदित्य   भारत में सबसे छोटे कद के बॉडी-बिल्डर है, जिनकी हाइट 2 फुट 9 इंच है और वजन 9 किलोग्राम है. जिम में उनकी ट्रेनिंग के दौरान बहुत सारे लोग उनको देखने आते हैं. सामान्यत: बौने व्यक्ति का सिर उसके कद के अनुसार बड़ा होता है लेकिन आदित्य का पूरा शरीर एक सामान है. चेन गुलियन और ली टंग्योंग-  एक नव-विवाहित चाइनीज कपल को अपने छोटे कद की वजह से अपना नाम गनीज बुक में  रिकॉर्ड कराने की पूरी आशा है. 3 फुट 7 इंच के ‘चेन’ २ फुट 4 इंच की ‘ली’  से शा...